Search

धनबाद: सुरक्षा सर्वोपरि है - दत्ता

Nirsa : BCCLसीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना में गुरुवार, 28 अप्रैल को खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसमें महाप्रबंधक एके दत्ता भी शामिल हुए. उन्होंने सुरक्षा के साथ कोयला खनन की बात की. कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. दुर्घटना शून्य रखा जाए. सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करें. कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मियों ने सुरक्षा की शपथ ली. एमके सेठ, प्रशांत बनर्जी , मुकेश कुमार, सुब्रतो मंडल, मनोज पाल, समीरन मुखर्जी, डॉ एस कुमार, डी हलदर, एस.राज, अकरम अंसारी, धीरेंद्र सिंह, दयामय उपाध्याय, कलाम अंसारी, माणिक मंडल, नगेन महतो, ठाकुर मांझी, अखिलेश कृष्ण राय, अरविंद कुमार, बबलू दास, प्रताप पोलाई, काली दास सोरेन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए. यह भी पढ़ें : DAV">https://lagatar.in/dhanbad-parents-filed-suit-against-dav-school/">DAV

स्कूल पर अभिभावक ने दर्ज कराया मुकदमा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp