Dhanbad : धनबाद पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार रेलवे फाटक के समीप 21 जून की रात हुई 17 वर्षीय सूर्या उर्फ साहिल कुमार की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले धनबाद रेलवे स्टेशन के पास उसका साहिल के साथ विवाद हुआ था. उसी रंजिश के चलते उसने 21 जून को रेलवे फाटक के पास साहिल पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.