Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद में 17 सितंबर से शुरू स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन गांधी जयंती पर हुआ. संस्थान के ओवल गार्डन परिसर में आयोजित समापन समारोह में उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल कैंपस, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता बनाए रखना था. स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश देता है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास में सफाई रखें. आईआईटी कैंपस से प्रेरणा लें.
उन्होंने कहा दो सप्ताह तक चले अभियान के दौरान कैंपस के भीतर और बाहर साफ-सफाई की गई. छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर स्वच्छ भारत के संदेश को मजबूती दी. कार्यक्रम का समापन गांधी जयंती के दिन किया गया ताकि राष्ट्रपिता को स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश देकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment