सिंदरी जोन समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था चरमराई
Dhanbad : धनबाद जिले के मोहल्लों व गलियों में कचरा उठाने वाले सफाई कर्मियों ने वेतन में कटौती व ओवरटाइम का भुगतान नहीं होने के विरोध में शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी. ये कर्मी रेम्की कंपनी के अधीन कार्यरत हैं. हड़ताल के कारण सिंदरी जोन समेत कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें 12,255 रुपये मासिक वेतन मिलता है, लेकिन कंपनी लगातार इसमें कटौती कर रही है. ओवरटाइम का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है.
सफाई कर्मी पुरुष हाड़ी ने बताया कि वह पिछले छह साल से कंपनी में कार्यरत है. इस दौरान कई बार दुर्व्यवहार और कहासुनी का सामना करना पड़ा है. उसने आरोप लगाया कि उनकी मांगों पर अब तक केवल आश्वासन मिला है. कोई ठोस समाधान नहीं निकला. सिंदरी जोन में सफाई का काम बंद कर दिया गया है. जब तक वेतन कटौती बंद नहीं की जाती और ओवरटाइम का भुगतान नहीं होता है, हड़ताल जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment