Search

धनबादः एसबीआई ने सदर अस्पताल को दी एंबुलेंस

Dhanbad : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सदर अस्पताल धनबाद को अपने CSR फंड से सोमवार को आधुनिक एंबुलेंस प्रदान की है. इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाना है. एसबीआई पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा को एंबुलेंस की चाबी सौंपी.


अनुराग जोशी ने कहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केवल एक बैंक नहीं, बल्कि समाज के विकास में भागीदार संस्था है. सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.सदर अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान करना इसी कड़ी का हिस्सा है.


सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एंबुलेंस से अस्पताल आने वाले मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में काफी सहायता मिलेगी. यह सुविधा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. इस मौके पर एसबीआई झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक कुमार जायसवाल, डीजीएम विजय कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुनील कुमार, बैंक की रिजनल मैनेजर मीनाक्षी, हीरापुर शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, सरायढेला शाखा प्रबंधक देवेश पति सहाय, बलियापुर शाखा प्रबंधक अभीनीत कुमार गौतम सहित कई अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp