Search

धनबाद: डीसी की नहीं सुनते हैं एसडीओ ?

Dhanbad: क्या एसडीओ प्रेम तिवारी, उपायुक्त संदीप सिंह की नहीं सुनते हैं ? लगता तो ऐसा ही है . इसका उदाहरण है -सब्जी बाजार का अब तक खुले मैदान में शिफ्ट नहीं होना . ज्ञात हो कि शिकायतों के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने हाट- बाजार तथा सब्जी मंडियों को शिफ्ट करने का निर्देश एसडीओ प्रेम तिवारी को पिछले सप्ताह ही दिया था. पुराना बाजार सब्जी मंडी को तेतुलतल्ला, हीरापुर हटिया और पुलिस लाइन सब्जी मंडी को जिला परिषद मैदान, बरटांड़ सब्जी मंडी को नियोजनालय मैदान में शिफ्ट करना था. आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में एस डी ओ ने लगातार से कहा कि अंचल अधिकारियों का निर्देश दिया गया है, जल्द ही सब्जी मंडी शिफ्ट हो जाएगी . यह भी पढें : जमीन">https://lagatar.in/bermo-waiting-for-a-job-for-29-years-in-lieu-of-land/">जमीन

के बदले 29 साल से नौकरी का इंतजार   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp