Dhanbad : धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में गुरुवार की शाम हुई मारपीट की घटना के बाद डॉक्टरों व कर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है. एसडीओ राजेश कुमार व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने प्राचार्य प्रो. एसके चौरसिया व अधीक्षक डॉ. डीके गांडोरिया के साथ विस्तृत बैठक की. बैठक में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना, मौजूदा सुरक्षा खामियां और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा हुई.
डीएसपी ने अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों को हिदायत दी कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. अधीक्षक डॉ. डीके गांडोरिया ने बताया कि सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं. अस्पताल परिसर में अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की तैनाती, CCTV कैमरे और हूटर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है. आपात स्थिति में हूटर के जरिए तुरंत अलर्ट मिल सकेगा और सुरक्षा बल सक्रिय हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतजाम मजबूत होने से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निश्चिंत होकर काम कर पाएंगे. इससे मरीजों को भी बेहतर और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
ज्ञात हो कि गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया था. परिजनों ने डॉक्टरों से मारपीट भी की थी. घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर व इंटर्न हड़ताल पर चले गए थे. इससे अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह प्रभावित हो गई थी. डॉक्टरों का कहना था कि जब तक सुरक्षित माहौल नहीं मिलेगा वे निर्भीक होकर काम नहीं कर पाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment