Search

धनबादः प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन 6 को, दो केंद्रीय मंत्री लेंगे भाग

Dhanbad : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन 6 जुलाई को धनबाद में होगा. शहर के एक प्रतिष्ठित रिसॉर्ट में होने वाले इस आयोजन में दो केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे. इस अवसर पर सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष (सत्र 2025-27) सुरेश चंद्र अग्रवाल पदभार ग्रहण करेंगे.

यह जानकारी धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने गुरुवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से प्रतिनिधि भाग लेंगे. साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. अधिवेशन में समाज के उत्थान, युवाओं की सक्रिय भागीदारी व सामाजिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Follow us on WhatsApp