Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनसार थाना दहुआटांड के एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर बड़े स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार 30 अप्रैल की देर रात 4">https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jodhpur/4-girls-from-punjab-were-caught-in-this-condition-in-a-hotel-in-luni/1125794">4
युवक और 2 युवतियों को पकड़ा. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाना ले आई और मामला दर्ज कर रविवार 1 मई को जेल भेज दिया. धनसार थाना पुलिस को स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी. शनिवार को धनसार पुलिस ने पूरे दल बल के साथ दहुआटांड के एक घर में छापेमारी की. जहां 4 युवक और 2 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाये गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आवास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं. धनसार थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. युवतियां बंगाल की रहनेवाली हैं, जबकि युवक पास के ही बरमसिया के हैं. गिरफ्तार सभी लोगों को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि सेक्स">https://www.bhaskar.com/prostitution-racket-chief-lady-arrested-with-girl-5867164.html/">सेक्स
रैकेट की सरगना एक महिला है, जो कुसुम विहार की रहनेवाली है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द पूरे रैकेट का खुलासा होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-loudspeaker-and-remarks-on-hanuman-chalisa-to-brighten-up-the-face-minister/">धनबाद
: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर बयान चेहरा चमकाने के लिए : मंत्री [wpse_comments_template]
धनबाद : धनसार के दहुआटांड में सेक्स रैकेट, चार युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार

Leave a Comment