Dhanbad : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर हरिजन टोला में पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दामाद ने ससुराल में चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में ससुर, पत्नी ल सरहज गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार डुमरी के नवाटांड़ थाना क्षेत्र के कुलगो गांव निवासी गोविंद रविदास अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा था. आरोप है कि पत्नी के साथ मारपीट व प्रताड़ना के चलते ससुराल के लोगों ने विदाई कराने से इनकार कर दिया था.
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और आक्रोशित गोविंद रविदास ने कमर से चाकू निकालकर पहले पत्नी पर हमला किया. बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर पांचु दास व सरहज सावित्री देवी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपी दामाद को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा. घायल ससुर पांचु दास ने बताया कि गोविंद रविदास अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. शनिवार को भी मारपीट की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह बेटी को मायके ले आया गया था. बावजूद इसके दामाद देर शाम जबरन विदाई कराने ससुराल पहुंच गया. बरवाअड्डा थाना प्रभारी रवि कुमार ने मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment