Search

धनबादः SNMMCH से बच्चा चोरी मामले में अस्पताल पहुंचे SSP, मां से मिलकर जाना हाल

बच्चा सुरक्षित बरामद, अस्पताल कर्मी समेत 4 गिरफ्तार


Dhanbad :  धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के गायनी वार्ड से चोरी गए नवजात को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में अपनी मां के पास सुरक्षित है. बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को एसएसपी प्रभात कुमार अस्पताल पहुंचे और वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने नवजात की मां से मुलाकात कर उसका हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.


एसएसपी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वे स्वयं अस्पताल की सिक्योरिटी ऑडिट कराएंगे. नवजात चोरी मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अस्पताल का एक कर्मी भी शामिल है.पूछताछ में सामने आया है कि यह चोरी की वारदात नवजात एडॉप्शन से जुड़ी है. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

इधर, नवजात को पाकर उसकी मां सरिता देवी बेहद खुश हैं. उन्होंने पुलिस की तत्परता की सराहना की. कहा कि बच्चा सुरक्षित मिलने से परिवार को बड़ी राहत मिली है. वहीं, जेएमएम नेता रमेश टुड्डू ने भी पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई के कारण बच्चा सकुशल बरामद हो सका. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने की मांग की. अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने का आश्वासन दिया है.


ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच के गायनी वार्ड से नवजात चोरी की घटना बीते शनिवार की रात हुई थी. चोरी की तस्वीर वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल था.वहीं परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामे पर उतर आए थे. इस मामले में SSP के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर पड़ताल शुरू कर दी गई थी. टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 36 घंटे के भीतर रविवार को भूली ओपी क्षेत्र की रेगुनी बस्ती से नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया. टीम में सिटी एसपी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था), सरायढेला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp