Dhanbad: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में मंगलवार को स्टेमनोवा नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद पब्लिक स्कूल के 70 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (एसटीईएम) जैसे विषयों को स्कूलों में अधिक प्रभावशाली ढंग से पढ़ाने की विधियों को समझाना और शिक्षकों की दक्षता को बढ़ाना था.
कार्यक्रम की समन्वयक रहीं प्रो. मधुलिका गुप्ता, जो रसायन विज्ञान और रासायनिक जीवविज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापिका हैं तथा विज्ञान ज्योति कार्यक्रम (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) की नोडल अधिकारी भी हैं. कार्यक्रम की शुरुआत ईडीसी लाउंज में दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया.
इस अवसर पर प्रो. एम.के. सिंह (डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. पार्थसारथी दास (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान और रासायनिक जीवविज्ञान) एवं प्रो. केका ओझा (समन्वयक, सतत शिक्षा कार्यक्रम) भी उपस्थित रहे.
इस संबंध में प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि एसटीईएम विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को मानविकी और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के साथ समन्वय में कार्य करना चाहिए ताकि अनुसंधान और परियोजनाओं की उपयोगिता आम जनमानस को भली-भांति समझाई जा सके.
प्रो. एम.के. सिंह ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही होता है जो विद्यार्थियों की कठिनाइयों को समझकर समाधान प्रदान करता है न कि उन्हें कक्षा से बाहर निकाल कर समस्या समाप्त मान लेता है.
प्रो. पार्थसारथी दास ने रसायन विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विषय केवल प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है बल्कि हमारी दैनिक जीवनशैली में इसकी अहम भूमिका है.
वहीं कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. मधुलिका गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शारदा महाजन ने इस प्रशिक्षण के लिए आईआईटी (आईएसएम) से संपर्क किया ताकि उनके विद्यालय के शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके.
इस कार्यक्रम में प्रो. आलोक दास (डीन, नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता), प्रो. संजीव साहू (प्रमुख, सामाजिक मिशन केंद्र), प्रो. पार्थसारथी दास और प्रो. मधुलिका गुप्ता ने एसटीईएम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. इसके अतिरिक्त, ‘i2h’ भवन में नवाचार और टिंकरिंग से संबंधित गतिविधियां भी कराई गईं. कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment