Search

धनबादः आईआईटी-आईएसएम में STEMVis कार्यक्रम, 66 स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद व विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को STEMVis: Shaping Visionary Leadership in STEM Education कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह विशेष पहल स्कूल प्रिंसिपलों को भविष्य की STEM शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप तैयार करने और स्कूल स्तर पर नवाचार, आलोचनात्मक सोच तथा प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को छोटी कक्षाओं से ही STEM, कोडिंग, रिसर्च और 21वीं सदी की स्किल्स से जोड़ना है. यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है. कार्यक्रम में झारखंड के 66 स्कूलों के प्रिंसिपल और एक-एक सीनियर टीचर शरीक हुए.


आईआईटी-आईएसएम प्रो. पार्थसारथी दास (डीन, अनुसंधान एवं विकास), प्रो. धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर व वाइस प्रेसिडेंट, विज्ञान भारती), प्रो. एमके सिंह (डीन, एकेडमिक्स), प्रो. केका ओझा (कोऑर्डिनेटर, कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम) और प्रो. एसके गुप्ता (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने  अपने विचार रखे. संस्थान के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा ने ऑनलाइन माध्यम से अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में कोलकाता स्थित वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर के डॉ. जजाती केशरी नायक ने विज्ञान भारती की गतिविधियों और विजन पर सारगर्भित विचार रखे. संचालन प्रो. मधुलिका गुप्ता ने किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp