Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा मानकों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को स्कूल वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया.
इस दौरान श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नावाडीह, डॉ. जे.के. सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग नावाडीह, डी-नोबिली स्कूल भूली व माउंट लिटेरा जी स्कूल भूली के लगभग 70 वाहनों की जांच की गई. सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 57 वाहनों पर कुल 3,90,700 रुपए जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा टीम ने जिले के छह पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान का जायजा लिया. पंपों पर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की गई. डीटीओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के सुरक्षित आवागमन को लेकर सतर्क रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment