Dhanbad : आईआईटी–आईएसएम, धनबाद के हॉस्टल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव गुरुवार को संस्थान के एक्वा मरीन हॉस्टल के बाथरूम में मिला. मृत छात की पहचान तन्मय प्रजापति के रूप में हुई. वह मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. सूचना मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम दलबल के साथ संस्थान पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने की कोशिश की. हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ की गई. छात्र की मौत की खबर संस्थान प्रबंधन ने परिजनों को दे दी है.परिजनों के आने के बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण. छात्र की मौत कैसे हुई यह जानने के लिए पुलिस फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. घटना के सम्बंध में डीएसपी नौसाद आलम ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस छात्र के साथियों और हॉस्टल प्रशासन से बातचीत कर रही है ताकि घटना की असल वजह सामने आ सके. वहीं इस घटना के बाद संस्थान के छात्रों में दहशत का माहौल है. कई छात्रों ने प्रशासन से मामले की जल्द से जल्द जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/courtesy-meeting-of-jharkhand-police-association-and-police-mens-association-officials-with-cm/">CM
से झारखंड पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शिष्टाचार मुलाकात हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : IIT-ISM के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, बाथरूम में मिला शव

Leave a Comment