Madhuban : मधुबन थाना के ठीक पीछे सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे रोड कनारे जमीन में तेज आवाज के साथ सुरंगनुमा गोफ बन गया. यह गोफ करीब 20 फीट लंबाई व 10 फीट चौड़ाई में बना है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मचा है. सभी दहशत में हैं. ज्ञात हो कि 15 अगस्त को भी ठीक उसी स्थान पर 5 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गोफ बन गया था, जिसे बीसीसीएल प्रबंधन भरवा दिया था. जिस स्थान पर गोफ बना है उसके आसपास घनी आबादी निवास करती है. एक तरफ महेशपुर बस्ती, तो दूसरी तरफ राजधानी कॉलोनी है. बच्चों के खेलने का मैदान भी पास में ही है, जहां प्रतिदिन बच्चे खेलते और सुबह में दौड़ने जाते हैं. उक्त स्थान से 500 मीटर की दूरी पर बोकारो जानेवाल मुख्य सड़क भी है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं.
मदरा में अवैध कोयला डिपो पर सीओईएसएफ का छापा
Barora : बरोरा थाना क्षेत्र के मंदरा में लंबे समय से चल अवैध कोयला डिपो पर सोमवार को स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ ने संयुक्त छापामारी की. छापेमारी में डिपो से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. बताया जाता है कि उक्त कोल डिपो एक कोयला तस्कर का है, जहां लंबे समय से अवैध कोयला जमाकर रात में हार्ड कोक भट्ठों व बाहर भेजा जाता था. छापेमारी की भनक लगते ही डिपो संचालक टीम के आने से पहले भागने में सफल रहा. टीम ने जब्त कोयला वाहन लादकर बीसीसीएल को सौंप दिया.
गोमो लोको बाजार से पिकअप वैन ले उड़े चोर
Gomoh : चोरों ने गोमो लोको बाजार से रविवार की रात एक पिकअप वैन की चोरी कर ली. मनीष कुमार के आलू गोदाम के गेट के सामने खड़ी पिकअप वैन (संख्या JH 10 CG/2202) को स्टार्ट कर चोर ले उड़े. पिकअप का अंतिम लोकेशन धनबाद के पांडरपाला में मिला है. इसके बाद उसका सुराग नहीं मिल रहा है. गाडी मलिक मनीष कुमार ने लोकेशन के आधार पर खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि संभवत: चोरों ने गाडी में लगे सूचक तंत्र को खोल लिया है. बताया गया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद तोपचांची थाना पुलिस हरकत में नहीं आई. वायरलेस मेसेज करना भी उचित नहीं समझा. मनीष कुमार ने बताया कि यदि पुलिस तात्काल वायरलेस मेसेज करती, तो गाड़ी पकड़ में आ जाती. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक ने थाने में लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी में बाइक सवार तीन युवक दिख रहे हैं, जो पिकअप वैन का लॉक खोलने का प्रयास कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : JSCA की घरेलू महिला T20 लीग की शुरुआत 5 सितंबर से, 5 टीमों के नाम की घोषणा