Search

धनबाद : नई शिक्षा नीति के तहत सिलेबस तैयार नहीं, पढ़ाई क्या होगी पता नहीं

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) विश्वविद्यालय व कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन लिया जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत यूजी के सिलेबस में व्यापक बदलाव की संभावना है. विभिन्न विभाग सिलेबस तैयार करने में जुटे हुए हैं. सिलेबस तैयार करने के बाद एकेडमिक कॉउन्सिल की मंजूरी की भी जरूरत होगी. इसके बाद इसे अमल में लाया जा सकेगा. इस बीच यूजी के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई विभागों ने इंडक्शन मीट आयोजित करने शुरू कर दिए हैं. विद्यार्थी कक्षा करने के लिए कॉलेज पहुंचने लगे हैं.

  15 सितंबर से कक्षा शुरू करने की हुई थी घोषणा

बता दें कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एकेडमिक सेल ने वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होने की तिथि तय कर दी थी. दूसरी ओर यूजी के नियमित कोर्स की कक्षाओं के संचालन की घोषणा भी 19 सितंबर से की गई थी. हालांकि घोषणा के अनुरूप कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी.  क्योंकि अधिकतर विभागों में सिलेबस को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. सिलेबस तैयार होने के बाद जांच कर अप्रूव कराया जाएगा. फिर विवि के बोर्ड आफ स्टडीज से पास कराया जाएगा, एकेडमिक काउंसिल से भी अप्रूव कराया जाएगा. इदर 23 सितंबर को विवि व कॉलेजों में छुट्टी है. दुर्गा पूजा की छुट्टियों को देखते हुए कम उम्मीद है कि सिलेबस इतने कम समय में पढ़ाई के उपलब्ध हो पाएगा.

  तैयार हो रहा है सिलेबस : डीएसडब्ल्यू

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) डॉ देवयानी विश्वास ने कहाकि सभी विभागों में सिलेबस निर्माण का कार्य चल रहा है. जैसे ही सभी सिलेबस जमा हो जाएंगे, एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाकर उसे अप्रूव करा लिया जाएगा. कक्षाएं प्रॉपर-वे में चलाई जाएंगी. लगातार मीडिया के संवादाता के सवाल पर कि अभी जो कक्षाएं शुरू हुई हैं, उनमें क्या पढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी इंडक्शन मीट का आयोजन किया जा रहा है. उसमें बच्चों को कई जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-35-cattle-laden-container-seized-in-maithon-driver-cleaner-arrested/">धनबाद

: मैथन में 35 मवेशी लदा कंटेनर जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp