Search

धनबाद: तेजस कप 2.0 अंडर-13 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, जोड़ा टीम बनी विजेता

Dhanbad : टाटा स्टील फाउंडेशन, जामाडोबा यूनिट की ओर से आयोजित तेजस कप 2.0 अंडर-13 गर्ल्स इंटर-यूनिट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन बुधवार को टाटा डिगवाडीह मैदान में उत्साह और उल्लास के बीच हुआ.

 

इस प्रतियोगिता में झारखंड और ओडिशा की विभिन्न इकाइयों से आईं बालिका खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, टीम भावना और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के जिला खेल अधिकारी उमेश लोहरा उपस्थित थे. उनके साथ सुब्रत दास (चीफ, जामाडोबा ग्रुप), श्वेता मिश्रा (हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील), संतोष महतो (क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन) सहित टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी, कोच एवं फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे.

 

मुख्य आकर्षण फाइनल मुकाबला रहा जिसमें जोड़ा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेजस कप 2.0 का खिताब अपने नाम किया. टीम ने मैदान पर बेहतरीन तालमेल और खेल कौशल का परिचय देते हुए विजयी बढ़त बनाई. वहीं जमशेदपुर टीम उपविजेता रही.

 

व्यक्तिगत पुरस्कारों में भी जोड़ा टीम का दबदबा रहा .सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मंजू मुंडा (जोड़ा),सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर निहारिका महाकुड (जोड़ा) और 
सर्वाधिक गोल स्कोरर जिया बारी (जमशेदपुर).

 

अतिथियों ने टाटा स्टील फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करते हैं. टूर्नामेंट में जामाडोबा, जोड़ा, नोआमुंडी, जमशेदपुर और कलिंगानगर यूनिट की पांच टीमों ने हिस्सा लिया. आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन और खिलाड़ियों, कोचों व आयोजकों के सम्मान के साथ हुआ.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp