Search

घाटशिला उपचुनावः पूर्व सीएम रघुवर दास ने की पदयात्रा, बाबूलाल सोरेन के लिए मांगा वोट

Jadugora : घाटशिला उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार की शाम भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में जादूगोड़ा व माटीगोडा मुख्य बाजार में पदयात्रा निकाली और लोगों से वोट मांगा. उनके साथ जादूगोड़ा भाजपा के चुनाव प्रभारी सुरेश साहू व गुरुचरण रजवाड़ भी थे. पदयात्रा का समापन राखा कॉपर अटक चौक पर हुआ. यहां रघुवर दास से मिलने दुकानों से लोग बाहर निकले व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जीत का आशीर्वाद दिया. पदयात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुट गई.


 रघुवर दास ने व्यापारियों से सीधा संवाद किया और बाबूलाल सोरेन को वोट देने की अपील की. जादूगोड़ा भाजपा चुनाव प्रभारी सुरेश साहू व गुरुचरण रजवाड़ ने कहा ने कहा कि रघुवर दास की पदयात्रा से घाटशिला की जनता बदलाव के मूड में है. इस बार वोट की चोट से सरकार को चेतावनी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में विकास का काम किया है. केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने झारखंड अलग राज्य का गठन किया था. भाजपा राज्य के विकास के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार राज्य की खनिज संपदा को लूटने में जुटी है.


पदयात्रा में भाजपा नेता गुंजन यादव, विभीषण सरदार, डॉ यूके लाल, मनोज प्रताप सिंह, रोहित सिंह, नूतनश्री दत्ता, हलधर दास समेत बड़ी  संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp