Search

धनबाद : बरवाअड्डा में टेम्पो व 407 वाहन में टक्कर, तीन की मौत, 6 लोग घायल

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर 22 मार्च को टेम्पो और 407 मिनी ट्रक के बीच टक्कर में टेम्पो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष तथा घायलों में 3 महिलाएं, 5 पुरुष व बच्ची बच्ची शामिल है. स्थनीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. हादसा लोहार बरवा के समीप हुआ. एक घायल युवक ने बताया कि वे लोग राजगंज स्थित ऐना कोठी लेदाटांड़ मजार से टेम्पो पर सवार होकर धनबाद आ रहे थे. बरवाअड्डा के पास तेज रफ्तार 407 वाहन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-snmmch-becomes-a-den-of-touts-they-bargain-with-patients/">धनबाद:

एसएनएमएमसीएच बना दलालों का अड्डा, मरीजों से करते हैं सौदेबाज़ी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp