झामुमो की नवगठित जिला कमेटी के पदाधिकारी हुए सम्मानित
Dhanbad : धनबाद जिला झामुमो का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को हुआ. समारोह में हाल ही में गठित जिला कमेटी के सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो शरीक हुए. उन्होंने नवगठित जिला कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी है कि संगठन की मजबूती के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं.
झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर विभाग के अध्यक्ष को कम-से-कम एक बार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए, ताकि जनता से सीधा संवाद हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment