Search

जलाशयों पर अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट सख्त, दो सचिव, रांची DC और निगम प्रशासक को किया तलब

Ranchi :   झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को जलाशयों के आस पास हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मामले को गंभीरता से लेते हुए  हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की की खंडपीठ ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के सचिव, जल संसाधन विभाग के सचिव, रांची DC और रांची नगर निगम के प्रशासक को कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

 

अदालत ने मांगी जवाबदेही

हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि 18 अप्रैल 2023 को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में अब तक क्या कार्रवाई हुई है, इसकी विस्तृत जानकारी राज्य सरकार और नगर निगम से पेश करने को कहा गया है. 

 

जलाशयों और जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

बता दें की रांची के बड़ा तालाब और जिले के आसपास के जल स्रोतों को संरक्षित करने एवं इसमें हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. जनहित याचिका में कहा गया है कि बड़ा तालाब, कांके डैम एवं धुर्वा डैम की सैकड़ों एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों ने हड़प ली है और वहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे जलाशयों का स्वाभाविक प्रवाह और अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में जल संकट और पर्यावरणीय असंतुलन गहरा सकता है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp