Baghmara : धनबाद जिला में हर दिन अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस घटना के बाद जांच करने में व्यस्त हो जाती है. शुक्रवार 7 जनवरी को कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार में बाइक सवार दो अपराधी महिला के गले से सोने की चेन झपटा मार कर भाग निकले. घटना की यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कतरास निवासी किशन चौधरी की पत्नी सड़क पर कहीं जा रही थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. चेन छीनने के दौरान वह दो टुकड़ों मे बंट गया. आधा हिस्सा अपराधियों के पास और आधा पीड़ित महिला के कपड़े में ही रह गया. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार अपराधी जान-बूझकर पहले किसी सामान को सड़क पर गिरा देता है. उसके बाद रुक कर उस सामान को उठाने आता है. इस दौरान एक महिला उसी सड़क से घर की ओर आ रही होती है, जिसे पहले से बाइक सवार अपराधियों ने टारगेट कर रखा था. महिला के नजदीक आते ही दोनों बाइक सवार तेजी से उसकी ओर बढ़ते हैं और गले से सोने की चेन छीन फरार हो जाते हैं. महिला शोर मचाती है, मगर तब तक बाइक सवार अपराधी रफूचक्कर हो जाते हैं. कतरास के व्यस्ततम बाजार में इस तरह से दिनदहाड़े छिनतई की घटना से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में साफ पता चलता है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-snatched-from-school-teacher-in-broad-daylight/">बोकारो
: दिनदहाड़े स्कूल शिक्षिका से छिनतई [wpse_comments_template]
धनबाद : बाइक सवार अपराधी महिला के गले की चेन झपट हुए फरार

Leave a Comment