Dhanbad : कोयलांचल में मार्च का महीना शुरू होते ही बढ़ रहे तापमान ने नगर निगम की चिंता बढ़ा दी है. सरकारी सर्वे के अनुसार एक व्यक्ति पर प्रतिदिन 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी शहर के चार लाख लोगों को सिर्फ 40 एमएलडी पानी मिल रहा है. इस कमी को देखते हुए नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने नगर विकास के सचिव को पत्र लिखकर जलापूर्ति बढ़ाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों में शहरी आबादी में तेजी से विस्तार हुआ है. उस हिसाब से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. 2020 से पहले मैथन डैम से 65 एमएलडी पानी मिलता था. परंतु अचानक 25 एमएलडी पानी की कटौती कर दी गई. अब हर साल गर्मी में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है. यह काम सरकार के स्तर पर ही होना है. इसलिये विभाग को पत्र लिखा गया है. ज्ञात हो कि नगर निगम ने शहरी जलापूर्ति व्यवस्था अपने अधीन लेने के लिये एक माह पूर्व सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जबाब नहीं आया है. जलापूर्ति बढ़ाने की यह दूसरी बार कोशिश की जा रही है. धनबाद विधायक राज सिन्हा भी हाल ही विधानसभा में जलापूर्ति का मुद्दा उठा चुके हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-crores-of-rupees-spent-on-water-plant-thirst-is-not-being-quenched/">गिरिडीह
: करोड़ों की राशि जल संयंत्र पर खर्च, नहीं बुझ रही है प्यास [wpse_comments_template]
धनबाद : निगम ने नगर विकास सचिव से की 65 एमएलडी पानी की मांग

Leave a Comment