Search

धनबाद: देश को आईएएस आईपीएस नहीं, मंत्री चला रहे हैं : बन्ना गुप्ता

Dhanbad : देश को आईएएस आईपीएस नहीं, बल्कि मंत्री चला रहे हैं. उक्त बातें धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अभिनंदन समारोह में कही. पिछले दिनों चर्चा में आए जनता मार्केट का मामला सुलझता देख दुकानदारों ने मंगलवार 22 फरवरी को मंत्री के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. मंत्री के पहुंचते ही जनता मार्केट के तमाम दुकानदारों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया. ढोल नगाड़े बजे, फूलों की वर्षा हुई, जिसे देख मंत्री गदगद हो उठे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दुकानदारों के पक्ष में खड़े रहने की बात की.  कहा देश को आईएएस, आईपीएस नहीं, बल्कि मंत्री चला रहे हैं और हमारी सरकार किसी भी व्यापारी को उजाड़ने की इजाजत नहीं देती. हमारे रहते किसी भी व्यापारी को कोई हाथ लगा दे, यह हो नही सकता. मंत्री ने कहा कि वह भी बनिया का बेटा हैं और इस नाते एक व्यापारी भी. एक व्यापारी व्यापारियों को कैसे उजड़ते देख सकता है. कहा उन्होंने कोई उपकार नहीं किया, बल्कि अपना फर्ज निभाया है, जो एक मंत्री को करना चाहिए. [caption id="attachment_250740" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/samaroh-m-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> अभिनंदन समारोह में मौजूद व्यवसायी[/caption] इस मौके पर जनता मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव दीपक रुइया ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है, क्योंकि मंत्री जी के हस्तक्षेप पर हमसे छिन जाने वाली दुकानें फिर मिल गई हैं. इसका श्रेय मंत्री जी को जाता है. पिछले सप्ताह हाउसिंग बोर्ड की कार्यवाही पर मंत्री ने हस्तक्षेप किया था और सारी प्रक्रिया पर विराम लगा. जनता मार्केट के इस सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, वैभव सिन्हा के अलावा भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sanjay-industries-balliapur-co-ram-pravesh-4-days-and-the-feat-of-co-10-lakh-required/">धनबाद

: संजय इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp