alt="" width="300" height="185" /> टेलीस्कोप से सूर्यग्रहण का नज़ारा देखते आईआईटी आइएसएम के टेक्नोक्रेट्स[/caption] सूर्यग्रहण के प्रति आईआईटी-आईएसएम धनबाद के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का कौतूहल भी देखने लायक था. विभाग के सैकड़ों छात्र टेलीस्कोप के जरिये सूर्य ग्रहण का नजारा देखते रहे. माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को सूर्यग्रहण से संबंधित कई जानकारियां दी. बता दें कि सूर्य ग्रहण दिल्ली में 4:28 से शुरू होगा, जो सबसे अंत तक अहमदाबाद में 6:06 मिनट तक दिखेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-coalfield-lit-up-with-lights-on-diwali-there-was-a-lot-of-fireworks/">धनबाद
: दिवाली पर रोशनी से जगमगाया कोयलांचल, खूब हुई आतिशबाजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment