Search

धनबाद : टेक्नोक्रेट्स के बीच सूर्यग्रहण का कौतूहल, टेलीस्कोप से देखा नज़ारा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  दीपावली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लगा. आम लोगों में ग्रहण के प्रति कई तरह की भ्रांति व डर की भावना होती है. लोग ग्रहण के दौरान सूर्य की ओर देखने से घबराते हैं. परंतु ऐसी घटनाओं पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की जिज्ञासा जग जाती है. [caption id="attachment_453931" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/teliscope-300x185.jpeg"

alt="" width="300" height="185" /> टेलीस्कोप से सूर्यग्रहण का नज़ारा देखते आईआईटी आइएसएम के टेक्नोक्रेट्स[/caption] सूर्यग्रहण के प्रति आईआईटी-आईएसएम धनबाद के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का कौतूहल भी देखने लायक था. विभाग के सैकड़ों छात्र टेलीस्कोप के जरिये सूर्य ग्रहण का नजारा देखते रहे.  माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को सूर्यग्रहण से संबंधित कई जानकारियां दी. बता दें कि सूर्य ग्रहण दिल्ली में 4:28 से शुरू होगा, जो सबसे अंत तक अहमदाबाद में 6:06 मिनट तक दिखेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-coalfield-lit-up-with-lights-on-diwali-there-was-a-lot-of-fireworks/">धनबाद

: दिवाली पर रोशनी से जगमगाया कोयलांचल, खूब हुई आतिशबाजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp