Rajganj : धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कई दिनों से पुलिस भी इस मामले को लेकर परेशान रही. एक महिला के पिता ने दामाद पर उसकी बेटी को मार देने की शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस तफ्तीश में वह महिला गुजरात के अहमदाबाद में अपनी बहन के यहां जिंदा निकली. फिलहाल महिला के सकुशल होने से पुलिस ने भी चैन की सांस ली है. गौरतलब है कि राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो बस्ती की अनीता नामक महिला पति से झगड़ा कर अपनी बहन के यहां गुजरात के अहमदाबाद चली गई. लड़की के पिता जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उसे नहीं पाकर उन्होंने दामाद और सास से बेटी के बारे में पूछा. लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. परेशान पिता ने थाने में दामाद पर बेटी को मार देने की शिकायत पुलिस से कर दी. इसके बाद पुलिस रेस हो गई. पुलिसिया अनुसंधान में पता चला कि महिला गुजरात के अहमदाबाद में अपनी बहन के घर पर सुरक्षित है. पुलिस ने पिता को थाने में बुलाकर उसकी बेटी से ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिये बात भी कराई. फिलहाल थाने में कोई कांड अंकित नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर परिजनों द्वारा कोई शिकायत की जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजन खुद भी अपनी बेटी को वहां से ला सकते हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-sangh-distributed-masks-among-auto-drivers-and-passengers/">
धनबाद : संघ ने ऑटो चालकों व यात्रियों के बीच बांटे मास्क [wpse_comments_template]
धनबाद : जिस बेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया, वह मिली अहमदाबाद में बहन के घर

Leave a Comment