Search

धनबाद : ठेका मजदूरों को दोबारा नहीं रखा तो हर्ल के खिलाफ लड़ाई तेज होगी- सीटू

Sindri : सिंदरी (Sindri) स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल में स्‍थानीय युवकों को नौकरी की मांग जोर पकड़ने लगी है. सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन की 10 जुलाई को सिंदरी के कल्याण केंद्र में हुई बैठक में इस पर वि‍चार-विमर्श किया गया. पिछले दिनों हर्ल गेट पर प्रदर्शन के बाद यूनियन ने प्रंबधन को 3 सूत्री मांगपत्र दिया था. प्रबंधन की ओर से अब तक सकारात्मक पहल नहीं होने पर मजदूरों ने रोष व्यक्त किया. कहा कि कंपनी में आउटसोर्स नौकरि‍यों में स्‍थानीय बेरोजगार युवकों व काम से हटाए गए गए ठेका मजदूरों को प्राथमिकता नहीं मिली,  तो लड़ाई तेज की जाएगी. इसके लिए कारखाने की बंदी के समय हटाए गए ठेका मजदूरों, विस्थापित किसानों कारखाने के अगल-बगल के गांवों के बेरोजगार नौजवानों को गोलबंद कि‍या जाएगा. 9 अगस्‍त को अगस्‍त क्रांति दिवस पर ठेका मजदूर यूनियन का सम्मेलन कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. रविवार को हुई बैठक में यूनियन के वरिष्ठ नेता काली सेनगुप्ता, किसान सभा के संतोष कुमार महतो, सीपीआईएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर व गौतम प्रसाद ने विचार व्‍यक्‍त किए. अध्यक्षता बबलू बाउरी ने की. बैठक में गोपाल राय, शिबू राय, रामलाल महतो, शिबू सोरेन, विमल महतो, राजेश चक्रवर्ती, एसपी मंडल, वासुदेव मंडल, गणेश टुडु, टिंकू घोष आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-opened-the-shop-after-encroaching-the-road-spoiling-the-appearance-of-the-city/">

धनबाद : सड़क का अति‍क्रमण कर खोल दी दुकान, बिगाड़ रहे शहर की सूरत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp