Search

धनबाद : श्रमाधीक्षक ने तीन होटल कर्मियों को कराया 1.87 लाख का भुगतान

Dhanbad : मजदूरी भुगतान को लेकर बैंक मोड़ स्थित एक होटल मालिक और उसके तीन कर्मचारियों के बीच विवाद का पटाक्षेप मंगलवार 15 मार्च को हो गया. सहायक श्रमायुक्त की देख रेख में मामले को सुलझा लिया गया. होटल मालिक ने तीनों कर्मचारियों को मजदूरी का बकाया भुगतान चेक के माध्यम से कर दिया. श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक मोड़ शास्त्री नगर स्थित होटल द केशल स्टेटस रेस्टो बार और उनके तीन कर्मचारियों के बीच मजदूरी के भुगतान को लेकर विवाद था. रविन्द्र भारती, मो असलम खान तथा मो नसीम खान ने 18 नवंबर 2021 को श्रम अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया था कि होटल द केशल स्टेटस रेस्टो बार द्वारा काम करा कर मजदूरी नहीं दी जा रही है. उसके बाद श्रम अधीक्षक ने प्रबंधन पक्ष और शिकायतकर्ता को नोटिस भेजकर 15 मार्च 2022 को श्रम कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया. आज दोनों दोनों पक्षों में समझौता कराकर चेक के माध्यम से तीनों कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराया. रविंद्र भारती को ₹62,500, मोहम्मद असलम खान को ₹82, 000 तथा मोहम्मद नसीम खान को ₹42,500 का भुगतान किया गया. प्रबंधन को मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-will-be-no-shortage-of-water-in-holi-the-water-supply-department-has-tightened-its-back/">धनबाद:

   होली में नहीं होगी पानी की किल्लत, जलापूर्ति विभाग ने कसी कमर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp