------हत्या नहीं होनी चाहिए
शशि भूषण सिंह ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा मांगी. कहा कि उनके निवास और दामाद प्रभु सिंह को पुलिस सुरक्षा दे. हत्या के दिन प्रभु सिंह बबलू के साथ थे. इसलिए उन पर खतरा है. उन्होंने कहा: बेटा तो अब आएगा नहीं, न्याय मिल जाए. शशि भूषण सिंह ने कहा कि किसी भी व्यापार में प्रतियोगिता होती है, पर हत्या नहीं होनी चाहिए. बबलू ने धनबाद के साथ बिहार के फतुआ, दानापुर सहित कई जगह ठेकेदारी की. लेकिन, आद्रा डिवीजन जैसी स्थिति कही नहीं थी.भरोसे में ही गोली मारी गई
यह पूछने पर कि कभी धमकी के बारे में बात हुई थी, उन्होंने कहा कि किसी से धमकी की बात उसने कभी नहीं की . कहा कि मनोज से बबलू की जान-पहचान रही होगी, तभी वह समीप गया. बबलू को अंदेशा होता, तो वहां से हट जाता. भरोसे में ही गोली मारी गई. ज्ञात हो कि रेलवे के ठेकेदार लव कुमार ऊर्फ बबलू सिंह की दो अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : गैंग">https://lagatar.in/ranchi-20-20-punishment-for-gang-rape-convicts-pocso-special-court-gave-its-verdict/">गरेप के दोषियों को 20-20 साल की सजा, पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला [wpse_comments_template]

Leave a Comment