Dhanbad : धनबाद पुलिस को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं .इसी क्रम में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया जाएगा .वर्तमान में यहीं से डायल 112 सेवाओं का संचालन किया जाता है और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी की जाती है. उन्होंने बताया कि जल्द ही डीएसपी (सीसीआर) भी इसी कंट्रोल रूम से कार्य करेंगे जिसे लेकर आवश्यक कार्य प्रगति पर है.
एसएसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी कंट्रोल रूम से डायल 112, सीसीटीवी निगरानी, सीटी हॉक टीम और बाइक पेट्रोलिंग की कमांड संचालित होगी.इसके अलावा रात्रि विशेष चेकिंग अभियान और अन्य विशेष पुलिस अभियानों का नियंत्रण भी यहीं से किया जाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में शहर के ट्रैफिक सिग्नलों का संचालन और निगरानी भी इसी कंट्रोल रूम से की जाएगी. इन सभी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप देने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment