Search

ओरमांझी में जंगली हाथियों का आतंक, दो ग्रामीण घायल, क्षेत्र में दहशत

Ramgarh : जिले के ओरमांझी प्रखंड में सोमवार तड़के एक जंगली हाथी के रिहायशी इलाके में घुस आने से अफरा-तफरी मच गई. चकला गांव के आसपास खेतों में घुसकर हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया. शोर-शराबा होने पर हाथी ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

 

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को आबादी से दूर खदेड़ने का प्रयास शुरू किया. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस और वनकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे झुंड से बिछड़े हाथी के करीब न जाएं और किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचें.

 

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सर्दी के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में हाथियों का जंगल से बाहर निकलना आम हो जाता है. हाल के दिनों में रांची समेत गुमला, लोहरदगा और खूंटी जिलों में हाथियों की आवाजाही के कई मामले सामने आए हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं.

 

प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात में अनावश्यक बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. फिलहाल ओरमांझी क्षेत्र में हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp