Search

धनबाद: जिस वैन से भागे थे बबलू के हत्यारे, पुलिस ने उसे खोज निकाला, जब्त

Dhanbad: रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्याकांड में पुलिस को 6 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उस वैन को जब्त किया है, जिससे हत्यारे बंगाल भागे थे. हांलाकि पुलिस अभी मुंह नहीं खोल रही है. फुसबंगला रेलवे क्रॉसिंग के निकट दो अप्रैल को बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी . बबलू सिंह हत्याकांड में जोरापोखर पुलिस दर्जनों से पूछताछ कर रही है. एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर एसआईटी टीम छापामारी करने बिहार एवं बंगाल गई है. इधर, छापामारी कर भौरा से एक मारुति वैन संख्या जे एच् 17 एच् 4957 को जब्त किया गया है. बताया गया है कि इसी वैन से शूटर बंगाल भागे थे. जोरापोखर पुलिस द्वारा झरिया उपरकुल्हि, जामाडोबा 2 नंबर, शालीमार, आदि क्षेत्रों से असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवकों के परिजन थाना के निकट जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-broke-trust-otherwise-today-would-have-been-bablu/">

---- भरोसा तोड़ दिया -- नहीं तो आज बबलू होता [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp