Search

धनबाद : सरायढेला न्यू कॉलोनी शिव मंदिर में चोरी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी शिव मंदिर में सोमवार 5 सितम्बर की अहले सुबह चोरी हो गई. मंदिर में घुसकर शिवलिंग के ऊपर लगे धातु के नाग देवता, पूजा में उपयोग की जाने वाली थाली, घंटी, दीपक तथा दान पेटी से पैसे निकाल कर चोर फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदर पुलिस पंहुची. जांच पड़ताल और पूछताछ के पुलिस ने उसी मोहल्ले के एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. मंदिर के पुजारी पंडित आनंद झा का कहना है कि पिछले महीने भी मंदिर में ताला तोड़कर चोरी हुई थी. उससे पहले भी चोर मंदिर को निशाना बना चुके हैं. बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की सुबह 5 बजे मंदिर का गेट खोला और साफ सफाई की. इसके बाद सुबह 6-7 बजे चोरी हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार चोरी में मोहल्ले के ही नशेड़ी युवाओं का हाथ है. जिस युवक को पुलिस हिरासत में लिया है, वह इससे पहले भी चोरी में पकड़ा चुका है और उसने चोरी का सामान भी वापस किया था. पुजारी की लिखित शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-appointment-of-principal-dr-subodh-in-charge-of-bss-womens-college-fake-dr-usha/">धनबाद

: बीएसएस महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबोध की नियुक्ति फर्जी- डॉ. उषा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp