Search

धनबाद : जोड़ापोखर थाना के सामने दो दुकानों में चोरी

DHANBAD: जोड़ापोखर थाना के सामने के मां काली केशरी किराना एवं चाय विक्रेता रंजीत की दुकान में चोरों ने गुरुवार की रात लगभग एक लाख रुपये मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली. दुकानदारों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. किराना दुकान के मालिक संतोष केशरी ने बताया कि गुरुवार की रात 8 बजे वह दुकान बंद कर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह आए तो देखा कि दुकान का एसबेस्टस तोड़ कर सभी सामान की चोरी हो गई है. चुराई गई सामग्री में दो हजार नगद सहित सरसों तेल के तीन काटून, रिफाइन के 5 काटून, साबुन की 8 पेटी सहित अन्य सामान शामिल हैं. चोरों ने 50 मीटर की दूरी पर स्थित रंजीत चाय दुकान की गुमटी काट कर उसमें रखे 1 हजार रुपये नगद सहित बिस्कुट की 9 शीशी, 6 पॉकेट सिगरेट सहित अन्य सामग्री चुरा ली. मजेदार बात है कि दुकान थाना के सामने है. संतोष की किराना दुकान में पुलिस वाले भी सामान खरीदने आते हैं. रंजीत की दुकान में पुलिस वाले चाय पीते हैं.  जरूरत पड़ने पर पुलिस वाले खाना बनवाकर भी खाते हैं. वहां सुबह-शाम पुलिस वालों की बैठकी होती है. दोनों भुक्तभोगी दुकानदारों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dust-blowing-in-colliery-areas-water-sprinkling-on-roads/">धनबाद:

कोलियरी क्षेत्रों में उड़ रही धूल, सड़कों पर पानी का छिड़काव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp