वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में अधिकारियों को निर्देश
Dhanbad : धनबाद की डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के प्रधान सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो 27 अप्रैल तक नाम जोड़वा लें. वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में चेक करें. कहा कि मतदान के दिन 25 मई को अवकाश रहेगा. कोई भी कंपनी या संस्थान वोट डालने गए कर्मियों का वेतन नहीं काट सकेंगे. इस संबंध में डीसी ने कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही लोगों से अपील की कि मतदान के दिन छुट्टी नहीं मनाएं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मतदान जरूर करें.
डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है. वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष संस्था के हेड होंगे और वे ही अपने यहां नोडल पदाधिकारी नियुक्त करेंगे. कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के लोगों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा. बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, एसडीओ उदय रजक समेत अन्य पदाधिकारी तथा सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : इंडिया गठबंधन पाकिस्तानी गठजोड़ है- ढुल्लू महतो