Dhanbad : धनबाद जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने अब बीसीसीएल की संपत्ति को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला बीसीसीएल बरोरा एरिया-1 का है. चोरों ने मन्द्रा व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई लोहे की पाइपलाइन को रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे सोमवार को इलाके में पानी की सप्लाई बाधित रही.
इस घटना से मन्द्रा बस्ती के लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. मामले की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी व बरोरा थाना की पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पाइप का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment