Dhanbad : चोरों ने शुक्रवार की रात बीसीसीएल की 3 कोलियरियों में धावा बोला और जमकर उत्पात मचाया. इससे वहां तैनात कर्मचारियों व मजदूरों में हड़कंप मच गया. बीसीसीएल एरिया-4 स्थित एकीकृत एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी में चोरों ने भारी उत्पात मचाया. खदान में कार्यरत कर्मियों पर हमला भी किया, जिसमें 9 कर्मी घायल हो गए. रामकनाली ओपी थाना क्षेत्र की इस घटना ने कोयला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 25 की संख्या में आए हथियारबंद चोरों ने एक साथ वेस्ट मोदीडीह, केशलपुर व रामकनाली कोलियरी को निशाना बनाया. चोरों ने खदान में घुसने की कोशिश की और इस दौरान वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष रवि के नेतृत्व में गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस को देखकर चोर वहां से फरार हो गए. ओपी प्रभारी ने बताया कि रात्रि गश्ती को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
यूनियन नेताओं व मजदूरों में रोष
इस घटना पर यूनियन प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल में चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे. कोलियरी प्रबंधन ने भी थाना पहुंचकर सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
Leave a Comment