Search

जमशेदपुर: विधायक प्रतिनिधि गुड्डू को गोली मारने वाले 3 शूटर गिरफ्तार

कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेने के लिए मारी थी गोली

Jamshedpur : जमशेदपुर में 10 जुलाई की रात विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, यह हमला हिंदू नेता कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एसएसपी पीयूष पांडे ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा का बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह का पवन कुमार व मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलु शामिल हैं. बादल कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेना था मकसद

एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गुड्डू सिंह पर यह हमला चक्रधरपुर में कमलदेव गिरि की हत्या के प्रतिशोध में किया गया. कमलदेव गिरि की 12 नवंबर 2022 को बम से हमला कर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, कमलदेव गिरि की हत्या में समरेश सिंह की क्या भूमिका थी, यह अभी भी जांच का विषय है.
उल्लेखनीय है कि बीते 10 जुलाई की रात बिष्टुपुर की खाऊ गली के पास समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मारी गई थी. हमलावरों ने उन्हें जबड़े में गोली मारी थी. घटना को बाइक पर सवार काले रंग की गंजी पहने दो युवकों ने अंजाम दिया था. गुड्डू सिंह के दोस्तों ने उन्हें तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp