Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-3-arrested-for-stealing-bccl-cable-in-mahuda-4-bikes-seized/">(Dhanbad)
जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के कोनारटांड़ में शेख असगर के घर में चोरों ने 15 हजार रुपए नकद सहित करीब दो लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने एक सितंबर की रात घर में सोए महिलाओं व बच्चों को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने 2 सितंबर की सुबह मौके पहुंचकर छानबीन की. शेख असगर की पत्नी जैनब परवीन ने बताया कि पति और उनके सभी भाई बाहर काम करते हैं. घर में बच्चे और महिलाएं ही हैं. हम सभी लोग बगल के कमरे में सो रहे थे. तड़के करीब 3 बजे नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. शोर मचाने पर घर के बगल में रह रही सास व गोतनी ने दरवाजा खोला. बाहर निकलने पर देखा कि दूसरे कमरे में रखी आलमारी खुली है और सभी सामान बिखरे पड़े हैं. आलमारी में रखे 15 हजार रुपए नकद समेत सोने व चांदी के जेवरात चोर ले गए. जेवरात की कीमत दो लाख रुपए से अधिक है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-husband-absconding-leaving-wifes-burnt-body-in-snmmch/">
धनबाद : पत्नी का जला हुआ शव एसएनएमएमसीएच में छोड़कर पति फरार [wpse_comments_template]
धनबाद : सोई महिलाओं को कमरे में बंद कर 15 हजार नकद व 2 लाख के गहने ले भागे चोर

Leave a Comment