Dhanbad : गुरु पूर्णिमा पर धनबाद के कोयला नगर स्थित साईं मंदिर में भव्य भंडारा व सांस्कृतिक आयोजन हुए. इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी सिमरन दत्ता, डीपी एम.के. रमैया, झरिया विधायक रागिनी सिंह, आशिनी सिंह सहित हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. विधायक रागिनी सिंह ने सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा साईं बाबा कोयलांचलवासियों का कल्याण करें. भंडारा में श्रद्धालुओं की सेवा में श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जजमान उदय प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा. शाम में मंदिर से साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
साईं बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए जिससे धार्मिक आस्था और भक्ति का वातावरण और भी गहरा हुआ.कार्यक्रम के आयोजन में उमाशंकर सिंह, युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह, मनोज सिंह, रेनू सिंह, नीतू तिवारी, सोनिका सिंह, चंदन कुमार, मुनि देवी, पिंकी पाली, मनीष कुमार सिंह, जयकांत झा, पम्मी बबीता सिंह, पूनम मिश्रा, प्रीति अविनाश कुमार, परवीन समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.