Ranchi: झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने राज्य के सभी 24 जिलों के लिए 10 जुलाई से 15 जुलाई तक वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.
बारिश का पूर्वानुमान 10 जुलाई से 12 जुलाई तक
राज्य के अधिकतर जिलों में 76% से अधिक क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन दो दिनों के दौरान झारखंड के लगभग सभी जिले भारी से मध्यम बारिश की चपेट में रह सकते हैं.
बारिश का पूर्वानुमान 13 जुलाई
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जुलाई को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है. अधिकांश जिलों में केवल 26% से 50% क्षेत्रों में ही वर्षा की संभावना है, जबकि गढ़वा में बारिश की संभावना 25% से भी कम बताई गई है.
वज्रपात की चेतावनी 10 से 15 जुलाई तक
* 10 से 12 जुलाई तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की संभावना है.
* 12 से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की आशंका बनी हुई है.
सभी जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सभी जिलों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा है. इसका अर्थ है कि लोगों को सतर्क रहने और मौसम से संबंधित अद्यतन जानकारी पर नजर रखने की जरूरत है.
झारखंड में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज अस्थिर रहेगा. वज्रपात, आंधी और बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ सकता है. ऐसे में सभी नागरिकों को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है.