Ranchi: उत्पाद विभाग ने 10 जुलाई तक 1360 दुकानों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ट्रांसफर के दौरान बंद हुई शराब की दुकानों में से 415 दुकानों में शराब की बिक्री शुरू हो गयी है.
सरकार ने नयी उत्पाद नीति लागू करने के लिए मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से शराब दुकानों का ट्रांसफर एक जुलाई से शुरू किया था. ट्रांसफर की कार्रवाई को पूरा करने के लिए पांच जुलाई का लक्ष्य निर्धारित था.
हालांकि ट्रांसफर की लंबी प्रक्रिया की वजह से इस समय सीमा में ट्रांसफर पूरा नहीं हो सका. सरकार ने ट्रांसफर की प्रक्रिया का जारी रखते हुए 10 जुलाई तक 1453 दुकानों में से 1360 दुकानों को कॉरपोरेशन के हवाले कर दिया है.
कॉरपोरेशन ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में ट्रांसफर के दौरान बंद हो हुई दुकानों में से 415 में शराब की बिक्री शुरू कर दी है.