Ranchi : पहाड़ी मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला. सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. भक्तों ने मां काली, महाकाल और विश्वनाथ सहित पांचों मंदिरों में फूल-माला, अगरबत्ती, इलायची और बादाम के प्रसाद अर्पित किए.वहीं पहाड़ी मंदिर में स्थापित शिवलिंग और शेषनाग के ऊपर श्रद्धालुओं ने अरघा से जल अर्पित किया और फूल-माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.
सावन में गूंजेगा "हर-हर महादेव"
11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत के साथ ही पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. चारों ओर “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई देगी. जहां-जहां शिव मंदिर हैं, वहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा. पहाड़ी मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर अरघा से जल अर्पित करने की विशेष व्यवस्था की गई है.
मुख्य द्वार को किया गया सज्जित
मंदिर तक पहुंचने के लिए मुख्य द्वार के दाईं ओर नया प्रवेश मार्ग बनाया गया है. मंदिर के द्वार को फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया है. बाबा भोलेनाथ के गर्भगृह तक जाने वाले पूजा स्थल को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है.
पहाड़ी मंदिर में दिखेगा नया रंग-रूप
पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा मंदिर परिसर को नया स्वरूप दिया गया है. प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक कई संरचनात्मक सुधार किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चढ़ाई और उतराई के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रबंध किया गया है.सावन के दृष्टिकोण से भीड़ नियंत्रण के लिए हरमू रोड और रातू रोड की ओर से आने वाले भक्तों के लिए दो स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. इन रास्तों से श्रद्धालु पैदल मार्च करते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे.
सावन में भगवा रंग में दिखेंगे शिवभक्त
सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों में उत्साह और भक्ति की अलग ही छवि देखने को मिलेगी. श्रद्धालु सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे और भगवा वस्त्र धारण कर माथे पर तिलक लगाए नजर आएंगे.