Search

धनबाद : पिता- पुत्र की टाइगर जवानों ने की पिटाई, परिजनों में आक्रोश

Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटा मोड़ के समीप टाइगर पुलिस के जवानों ने सोमवार की देर रात गोलगप्पे बेचने वाले पिता और पुत्र की जमकर पिटाई की. यही नहीं टाइगर जवानों ने गोलगप्पे बेचने वाले पिता पुत्र के साथ अपराधियों के जैसा व्यवहार करते हुए उसे जबरन थाने भी ले गई.

पिटाई किये जाने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है

परिजनों ने बताया कि वो दोनों रात के 8 बजे अपने गोलगप्पे के ठेले को लेकर घर जा रहे थे. तभी जवानों ने उन दोनों को रोका और पिटाई करने लगे. जिसे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिटाई किये जाने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजन थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

गोलगप्पे बेच कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं

परिजनों ने थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को बताया कि पति और पुत्र गली गली घूम कर गोलगप्पे बेच कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. सोमवार को भी दोनों गोलगप्पे का ठेला लेकर गोलगप्पे बेचने गए थे और रात के 8 बजे घर वापस आ रहे थे.

पुलिस की पिटाई से पिता का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है

राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दोनों गोलगप्पे का ठेला लेकर घर आ रहे थे तो इस दौरान टाइगर पुलिस के जवानों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस की पिटाई से पिता का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. जबकि बेटे को भी चोट आयी है.  

लॉकडाउन के कारण घर की माली स्थिति काफी खराब हो गई थी

उन्होंने यह भी कहा कि 2020 में लगे लॉकडाउन के कारण घर की माली स्थिति काफी खराब हो गई थी. धीरे धीरे स्थिति में सुधार हो रही थी. लेकिन फिर से स्थिति काफी भयावह हो गई. लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गए है. और दूसरी तरफ पुलिस भी अत्याचार कर रही है. ऐसे में हम गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा.

Follow us on WhatsApp