Dhanbad : भारत विकास परिषद, धनबाद (मुख्य शाखा) ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा आईएसएम परिसर से शुरू होकर पुलिस लाइन, कंबाइंड बिल्डिंग, सीटी सेंटर होते हुए सिंफर गेट और सिंफर कॉलोनी तक निकाली गयी.
देशभक्ति से सराबोर हो गया माहौल : तिरंगा यात्रा में आईएसएम और सिंफर के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों के हाथों में लहराते तिरंगे और गगनभेदी नारे "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "जय हिंद", "जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत का नाम रहेगा" से पूरे क्षेत्र का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया.
राष्ट्रप्रेम, नवाचार व आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करने का संदेश : तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की आन, बान और शान का गौरवगान करना और ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता व वैज्ञानिक सफलता को समाज के समक्ष लाना था. कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रप्रेम, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करने का संदेश दिया गया.
आईएसएम, सिंफर व भारत विकास परिषद से ये हुए शामिल : इस मौके पर आईएसएम से डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार, खेल विभाग अध्यक्ष संजय मंडल, स्पोर्ट्स ऑफिसर अभिषेक वैश्य और अनिता कुमारी उपस्थित रहीं. वहीं सिंफर से डायरेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा और डॉ. आदित्य राणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. भारत विकास परिषद से पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ पृथी, वर्तमान अध्यक्ष किशन गोयल, सचिव सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान, पंकज कुमार और संजय अग्रवाल समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
Leave a Comment