Dhanbad : धनबाद की ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को विनोद बिहारी चौक समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, ब्लैक शीशा, वाहन के कागजात और अन्य जरूरी नियमों की जांच की. नियम तोड़ने वाले दर्जनों वाहन चालकों का चालान काटा गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है.
उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें. अभियान के दौरान पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों को यह संदेश भी दिया कि सड़क पर लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग हर हाल में करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment