Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के पोखरिया स्थित शिबू सोरेन आश्रम में टुंडी विधायक मथुरा महतो ने सोमवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया. समारोह में धनबाद के डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार शामिल हुए. विधायक सह आश्रम के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो व दोनों पदाधिकारियों समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. डीसी व एसएसपी ने आश्रम परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने यहां दिशोम गुरु के कक्ष का भी अवलोकन किया. उन्होंने आश्रम परिसर में पौधरोपण किया और इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया.
डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत की आदिवासी चेतना के महानायक थे. उनका संघर्ष, बलिदान और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा. वे झारखंड की माटी के कण-कण में जीवित रहेंगे. कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, एसडीओ राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment