Ranchi: प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा है कि राज्य के डीजीपी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के मस्तिष्क पर तमाचा लगाया है. कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना बाबूलाल मरांडी की फितरत है.
शुरू से हमलोग कह रहे हैं कि डीजीपी की नियुक्ति पूरी तरह से क़ानूनी है. कैबिनेट के निर्णय के बाद हुई है. बाबूलाल मरांडी ख़ुद राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के अधीन आती है.
लेकिन मुद्दाविहीन बीजेपी झूठे आरोप लगाकर सिर्फ़ सरकार को बदनाम करने का प्रयास करती है. वोट चोरी के माध्यम से देश में सता हासिल करने वाली भाजपा दूसरे दलों को नैतिकता का ज्ञान देने से पहले अपने गिरेबा में भी झांक कर देखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment