डीसी ने 11 जून से सभी प्रखंडों में मोबाइल वैन से वैक्सिनेशन शुरू करने का दिया निर्देश
छपरा से लोड़ होकर आसनसोल जा रहा था
इस घटना के बारे में ट्रक चालक अशोक यादव ने बताया कि ट्रक छपरा से लोड़ होकर आसनसोल जा रहा था. तभी मैथन ओपी क्षेत्र में हादसा हो गया. यह घटना बुधवार की रात करीब 9 बजे हुई है. ट्रक के सामने अचानक जानवर आ गया जिसे बचाने के क्रम में ट्रक असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे लगभग 100 बोरा गेहूं नष्ट हो गया तथा रात का फायदा उठाकर आसपास के लोगों ने 20 बोरा गेहूं चुरा लिया. इसे भी पढ़ें -प्रसिद्ध">https://lagatar.in/famous-film-director-buddhadev-dasgupta-is-no-more-wave-of-mourning-in-bengali-film-world-modi-mamta-mourn/86055/">प्रसिद्धफिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता नहीं रहे, बांग्ला फिल्म जगत में शोक की लहर, मोदी, ममता ने शोक जताया
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वही स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मैथन ओपी की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. रात होने के कारण किसी प्रकार का रेस्क्यू नहीं किया गया. गुरुवार की सुबह दोबारा पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक को उठाने की प्रक्रिया में जुट गई. साथ ही पुलिस गेहूँ चुराने वाले लोगों की भी खोजबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें -सरकार">https://lagatar.in/government-or-living-who-is-entitled-to-juicy-mangoes-government-bungalows/86058/">सरकारया रहनिहार, आखिर कौन है सरकारी बंगलों के रसीले आमों का हकदार! [wpse_comments_template]

Leave a Comment